पेड़ से लटका मिला युवक का शव, क्षेत्र नें मचा हडकंप
पुरंदरपुर/महराजगंज
जनपद महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा टेढ़ी घाट टोला बेरी पूड़ी का निवासी रंजीत पुत्र परशुराम की लाश परासखाड़ के बगीचे में पेड़ पर लटकता मिला जिससे क्षेत्र में मचा हड़कंप।
आपको बताते चले कि रंजीत कपड़े का दुकान चलाता था जो चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झुगवा चौराहे पर उसकी दुकान है। कपडे के सिलसिले में वो खलीलाबाद मार्केट करने गया था मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे घर से निकला और अगले दिन रविवार को परासखाड़ बगीचे में कुछ लोगो के द्वारा लाश लटकते देखने के बाद यह खबर आग की तरह तेजी से पूरे गांव में फैल गयी और गांव में हड़कंप मच गया जिससे देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिया गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुची।
शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।