उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
बागीचे में पेड़ से लटकता मिला युवक की लाश, मचा हडक़म्प
महराजगंज।
ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जमुई कला में बागीचे में पेड़ से लटकता एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गयी है।जानकारी के अनुसार गुरूवार को सुबह गांव के कुछ ग्रामीण बागीचे की तरफ गये तो पेड़ से युवक का लटकता शव देखकर उनके होश उड़ गये। यह जानकारी ज्यों ही ग्रामीणों को लगी तो देखने भीड़ जमा हो गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाकर पहचान करायी। मृतक की पहचान बहादुर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और जांच में जुट गयी है।