शराब भट्टी के पास खेत मे मिला अधेड़ का शवमृतक के सर मे गहरे चोट के निशान पास मे मिला खून से सना दो डंडा

मिठौरा/आज महराजगंज चौक थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करौता शराब भट्टी के पास एक अधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। अधेड़ के सर पर चोट के निशान थे। और बगल मे ही खून से सना दो डंडा पड़ा था। मंगलवार की सुबह ओबरी निवासी लल्लन साहनी उम्र 55 वर्ष मजदूरी के लिए घर से निकला।लेकिन वह रात में घर नही लौटा। जिसकी लाश करौता शराब भट्टी के पास खेत में खुन से लतफत मिला। लाश के आसपास संघर्ष के निशान थे। खून से सना दो डंडा और साइकिल बगल मे पड़ा था। सूचना पर पहुंची चौक पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गांव वालो के अनुसार लल्लन शरीर से बहुत मजबूत और मेहनती था। मृतक के तीन बेटे प्रेम, संदीप और दीपक है। पत्नी की मौत पन्द्रह वर्ष पूर्व आकाशीय बिजली के गिरने से हो गई थी। लल्लन अपने बेटो से अलग रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था। इस सम्बन्ध मे प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने बताया कि जांच चल रही है।घटना के कारण का पता सीसीटीवी फुटेज से मिलने की उम्मीद है।