पुल के नीचे गिरा साईकिल सवार पानी में बहा, देर शाम तक नही मिला ।
पुल के नीचे गिरा साईकिल सवार पानी में बहा, देर शाम तक नही मिला शव।
बृजमनगंज महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज में रविवार की दोपहर दो बजे के करीब ग्राम सभा सौरहा के टोला दौलतपुर के पास स्थित उकटनवा पुल से साइकिल सवार एक व्यक्ति पुल से टकरा कर पानी में गिर गया। जिससे वह पानी में बह गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उसे पानी में गिरते हुए देखा तो उन्होंने इसकी सूचना लोगों व पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने उसकी काफी खोजबीन किया। बावजूद उक्त व्यक्ति का पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों ने उसकी पहचान राम अवध पुत्र शोहरत उम्र 55वर्ष निवासी ग्राम सभा सौरहा टोला दौलतपुर के रुप में की है। खबर सुन कर घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस व एसडीआरएफ़ की टीम देर शाम तक तलाशती रही मगर उसका पता नहीं लग पाया। मिली पानी मे गिरा व्यक्ति के बारे में बताया जाता है कि वह अकेले रहता था उसकी शादी भी नही हुई थी। तीन भाइयों में सबसे छोटा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पानी काफी क्षेत्रफल में फैला हुआ शव को टीम के द्वारा देर शाम तक काफी खोजन बिन की गई मगर पता नही लग पाया। मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, नायाब तहसीलदार अंकित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र यादव, ब्लाक प्रमुख उदयराज, प्रतिनिधि हरीश चंद्र सोनकर, दिलीप गुप्ता, चंदू सिंह, राजू सिंह, बृजलाल, हल्का लेखपाल रामभजन, अशोक मिश्र,विश्वनाथ गुप्ता, बृजेश कुमार यादव,एसएसआई तारकेश्वर वर्मा, विजेंदर मिश्र, गजेंद्र प्रताप सिंह, गोविंद, राजेश मौर्य, आदि लोग मौजूद रहे।