उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
सांड से बाइक की टक्कर युवक की हालत गंभीर,

परतावल
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत परतावल कप्तानगंज मार्ग पर कुर्मी टोला के पास मोटर साइकिल से आ रहे युवक के आगे अचानक एक सांड आ जाने के कारण युवक अनियंत्रित होकर रोड किनारे गिर गया। जिससे उसके नाक और मुंह से खून निकलने लगा स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल 112 को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए गंभीर हालत में घायल को तत्काल अपनी गाड़ी से निकट के सीएससी परतावल में भर्ती कराया और उसके मोटरसाइकिल को बगल के एक व्यक्ति के घर भेजवा दिया।युवक जिस गाड़ी से था वह हीरो सुपर स्प्लेंडर थी और उसका नम्बर UP 56 AJ 6592 था।