नव निर्मित डीलक्स शौचालय का नगर अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

फरेंदा/महराजगंज सोमवार को नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन प्रेम पोखरा रोड पर स्थित नवनिर्मित डीलक्स शौचालय का नगर अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जयसवाल व पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद शौचालय की सुविधाओं का निरीक्षण किया। नगर अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जायसवाल ने कहा की निर्मित शौचालय के शुरू हो जाने से अब दूर दराज से आने वाले यात्रियों व राहगीरों को इसका लाभ मिलेगा। पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों से कहा स्वच्छ भारत का सपना जो महात्मा गांधी ने देखा था उसे हमारे नरेंद्र मोदी की सरकार अनेक योजनाओं के तहत पूर्ण कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने चाहिए स्वच्छ व्यक्ति ही स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकता है और समाज में अहम योगदान देता है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अपनाने तथा नगर की सफाई में नगर पंचायत का सहयोग करने की भी अपील की। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा, सभासद प्रदीप पांडे मोनू, जितेंद्र मौर्य, प्रीति खटलानी, मुकेश सिंधी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे