मनमोहक झांकियों व वंदेमातरम के जयघोष से गुंजायमान रहा नगर व गांव
लक्ष्मीपुर महराजगंज
आजादी के 75वां वर्ष पर आजादी का ‘अमृत महोत्सव’
स्वाभिमान और स्वतंत्रता के बाद अब देश स्वावलंबन के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ स्वावलंबन की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे भारत सरकार ने 15 अगस्त 2023 तक मनाने का निर्णय लिया है। जिसके परिपेक्ष्य में लक्ष्मीपुर बाजार में स्वाधीनता के 75 वर्ष अमृत महोत्सव पर सामुहिक वन्देमातरम गायन व भारत माता की आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारत माता की झांकी, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर उत्साही युवकों, छात्र-छात्राएं वन्देमातरम के उदघोष के बीच लक्ष्मीपुर वन विभाग से अस्पताल चौराहा होते हुए, रेलवे चौराहा से क्रांसिंग रोड से होते हुए ब्लाक मुख्यालय से सोनारी मुहल्ला होकर वन विभाग के पास जुलुस समापन कर सामुहिक वन्देमातरम गायन व भारत माता की आरती कार्यक्रम को बेटी बनी भारत माता को रंगोली लगाकर, पुष्प चढ़ाकर व महाआरती कर संघ विस्तार प्रचारक तुलसी रामने विधि-विधान से किया।
कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश गुप्त ने कहा कि कि देश की स्वाधीनता हेतु करोड़ों बलदानियों ने आत्मोसर्ग किया। यह देश इस देश में रहने वाले देशवासियों का है। यह भाव हम सबके अंदर आना चाहिए। स्व के भाव का जागरण ही वह मंत्र है, जिससे हम अपनी भारत माता के सीमा पर नजर उठाने वाले दुश्मनों का पर कुचला जा सकेगा। देश की आजादी की 75 वीं को वर्षगाँठ मना रहे हैं।हमारा कर्तव्य है कि हम स्वाधीनता के उन महामानवों को अपने हृदय में स्थान दें। उनके कृतित्व को अपने परिवार के साथ साझा कर,सुंदर संस्कार दें और यही हमारे पूर्वजो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्वामी विवेकानंद जूनियर हाईस्कूल, आदर्श प्बलिक जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथ में राष्ट्रभक्ति के लिखे स्लोगन, आजादी के शहीदों को नमन, भारत माता की जय, वंदेमातरम के उदघोष के बीच भारतीयता, राष्ट्रीयता, एकात्मकता सहित राष्ट्रीय ध्वज के बीच पदयात्रा की गयी। इस दौरान अतुल शाह जायसवाल, अनीश सिंह, ओंकार मद्धेशिया, मोनू प्रजापति, हरिशंकर चौहान, सचिन, महेश कुमार, मुरली मनोहर, जितेन्द्र, नन्दलाल, कृष्ण मुरारी सहित सैकड़ों देशभक्त व नागरिक शामिल रहे।