प्रमुख ने सीएम आवास की चाभी स्वीकृति पत्र किया वितरित दो लाभार्थियों का कराया गृह प्रवेश
लक्ष्मीपुर/महराजगंज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण कार्यशाला लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में मंगलवार को नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। दस लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना,ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्मित, निर्माणाधीन आवासों का चाबी, स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। ग्राम पंचायत खालिकगढ़ के लाभार्थी अरूण कुमार पुत्र रमाशंकर को मुख्यमंत्री आवास स्वीकृति वर्ष 2022-23 का स्वीकृति पत्र व चाभी लेकर कार्यक्रम का आगाज कराया। इस दौरान 10 लाभार्थियों को आवास की चाभी दी गयी।ग्राम पंचायत मोहनापुर में दो आवास लाभार्थी में यशोधरा पत्नी रामसूरेश व रामवृक्ष पुत्र रामचन्द्र में गृह प्रवेश कराकर शुभारंभ किया।अपने सम्बोधन विधायक प्रतिनिधि नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार का ग्रामीण क्षेत्र गरीब और कमजोर तबकों के उत्थान व विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। 34500 आवासों के प्रथम किस्त का डिजीटल अन्तरण लागत रूप 426.94 करोड़ व 39000 आवास के लाभार्थियों का गृह प्रवेश हुआ है।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय , एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, प्रभारी एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, अखिलेश त्रिपाठी, पप्पू त्रिपाठी, धीरज पाण्डेय
सचिव गुड्डू प्रसाद, रामनाथ, पी के सोनी, अश्विन पटेल, दिनेश कुमार, राम केशव, मुकेश यादव, अनुरोध कुमार, लेखाकार संत प्रसाद, रविन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।