महराजगंज पहल कार्यक्रम में पहुँचे सीडीओ ने दिया कई निर्देश,
परतावल/महराजगंज
परतावल विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा बलुवा में “महराजगंज पहल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस महराजगंज पहल कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने पहुचकर कार्यक्रम का जायजा लिया। कार्यक्रम में सम्बंधित कर्मियों से जानकारी मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंचायत भवन की भूमि की मापी कार्य कराया गया ।
इस “महराजगंज पहल” कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल बहुत नीची थी । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाउंड्रीवाल बनवाने का निर्देश दिया गया।
वही पँचायत सहायक को तब तक के लिए किराए के भवन पर रहकर कार्य करने का निर्देश दिया गया । साथ ही साथ उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण मनरेगा द्वारा करवाने का निर्देश वहां पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मण चतुर्वेदी को दिया
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी गरीब बृद्धा , विधवा, विकलांग जो अब तक बंचित है उनका प्राथमिकता से आवेदन कराने का निर्देश दिया तथा किसान सम्मान निधि की ई केवाईसी व केसीसी फॉर्म और अंत्योदय कार्ड धारकों के सभी परिवार सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।