तेज रफ्तार से जा रही कार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कन्या इंटर कॉलेज के पहले अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी,

गोरखपुर/प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्की निषाद पुत्र राजेश निषाद, निवासी शास्त्री नगर, राहुल पुत्र अख़लाल निवासी नए गांव गोरखनाथ, टिंकू निषाद पुत्र किशोरी लाल निवासी नए गांव गोरखपुर, सुरेंद्र निषाद पुत्र खूब लाल निवासी नए गांव गोरखपुर, शिवा चौधरी पुत्र जितेंद्र चौधरी निवासी लच्छीपुर गोरखनाथ गोरखपुर, आज शाम पांचो युवक फोर व्हीलर कार Dl2CAF6957 सवार होकर गोरखपुर से डोहरिया बाजार गैस एजेंसी के पास अपने किसी मित्र से मिलने जा रहे थे। गाड़ी विशाल उर्फ विक्की निषाद चला रहा था। सिहोरवा से जगतबेला मार्ग के बीच ग्राम सभा प्रतापपुर के आगे शुक्रवार की शाम लगभग 5:00 बजे के आसपास डॉ भीमराव कन्या इंटर कॉलेज के पहले तेज रफ्तार और शराब के नशे में होने के कारण फोर व्हीलर गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए ,मौके पर वहां मौजूद ग्रामीणों और स्थानीय पुलिस , और पीआरबी 112 के सहयोग से गाड़ी में सवार युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। जिसमें सभी युवक सुरक्षित मिले किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। समाचार लिखे जाने तक गाड़ी अभी गड्ढे में पड़ी हुई है।