कार चालक ने छात्र सहित चार लोगों को मारा ठोकर।मौके से हुआ रफ़ूचक्कर,
सिसवा बजार /कोठीभार आज अपराह्न 2 बजे सिसवा कस्बे के मेंन रोड़ पर गोपाल नगर तिराहे व रोडवेज बस स्टैंड के निकट एक स्कूल से आते वक्त एक छात्र को ठोकर मार कर आगे भी खड्डा बस स्टेंड के निकट कुछ राहगीरों को ठोकर मार कर कार चालक मौके से ही कार सहित रफ़ूचक्कर हो गया। मोके पर प्रत्यदर्शियों के अनुसार गाड़ी न UP53DQ 3060 कार कस्बे के अंदर से होकर मेंन रोड़ पर आते ही गाड़ी अनियन्त्रित हो गई सड़क के अगले बगल खड़े व राहगीरों को ठोकर मारते हुए भागने की कोशिश में खड्डा टैक्सी स्टैंड पर स्कूल से पढ़ कर अपने घर वापस जा रहे छात्र को ठोकर मार कर घायल कर दिया।मौके पर मौजूद लोगो के सहयोग से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पर इलाज के लियेभेजा गया।मोके से कार चालक घटना स्थल से गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया पीछा कर रहे राकेश कन्नौजिया ,श्रीराम शाही सहित लोगों के द्वारा कुछ दूरी तक पीछा भी किया लेकिन वह भागने में सफल रहा।इस संदर्भ में उप पुलिस अधीक्षक निचलौल डी के उपाध्याय ने कहा कि घायल स्कूल के बच्चे को इलाज करा उसके परिजनों के पास भेज दिया गया।आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।