उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
नहर से हो रहा मिट्टी खनन का कारोबार, जिम्मेदार बेखबर
महराजगंज
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सरयू नहर परियोजना से इन दिनों धड़ल्ले से मिट्टी का काला कारोबार जारी है। प्रदेश सरकार भले ही प्रदेश में मिट्टी खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने की बात कर रही है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और खनन माफियाओं के जुगलबंदी से थाना क्षेत्र के नव निर्मित नहर से मिट्टी का अवैध खनन जारी है। दिन रात अवैध खनन पर पुलिस और प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम नज़र आ रही है। दिन हो या रात जेसीबी और ट्रैक्टर पहुंच जाते हैं। दिन भर सैकड़ों ट्राली मिट्टी खनन कर सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। पुरंदरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि अवैध खनन की जानकारी उन्हें नहीं है। यदि खनन होता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।