मामा के घर आया बालक नदी में डूबा,लापता
–– गोताखोर की मदद से पुलिस बालक के तलाश में जुटी
घुघली।महराजगंज
सोमवार को तड़के सुबह में परिवार के साथ घुघली छोटी गंडक नदी में स्नान करने गये छः वर्षीय मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस स्थानीय लोगों व गोताखोर की मदद से बालक की तलाश कराने में जुट गये घंटो मुस्कत करने के बाद भी नही मिला बच्चे का सव
कस्बे के वार्ड नं0 आठ निवासी शिव जायसवाल की पुत्री नंदनी तड़के सुबह पाँच बजे बैकुंठी घाट पर स्थित मंदिर में पूजा करने गयी थी।साथ में उसका छः वर्षीय पुत्र वेद और बहन की लड़की 13 वर्षीय संगिनी भी थे।पूजा के पूर्व वह नदी में स्नान करने नदी के तट की तरफ जा रही थी उसी दौरान वेद दौड़ते हुए आगे निकल गया और नदी तट पर पहुँच गया। संगिनी भी उसके पीछे दौड़ी तभी अचानक वेद पानी मे उतर गया। संगिनी उसे बचाने की प्रयास करने लगी परंतु तेज बहाव के कारण वेद नदी की गहरायी में डूब गया।शोर सुनकर आस पास मौजूद कुछ ग्रामीण नदी में छलांग लगायी और खोजबीन करने लगे।सूचना पर चौकी प्रभारी के के गुप्त घटना स्थल पर पहुँच दर्जनों ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरु करा दिया है।समाचार लिखे जाने तक मासूम का शव नहीं मिला था।