तृतीय श्रेणी के ईंट से कराया जा रहा स्कूल का बाउंड्रीवाल,
फरेंदा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा कन्हई का मामला
पुरंदरपुर महराजगंज पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा कन्हई टोला बड़हरी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बाउंड्रीवाल सेमा ईंट से कराया जा रहा है। सरकार के अथक प्रयास के बावजूद भी मानकविहीन निर्माण कार्यों का क्रम नहीं रुक रहा है। फरेंदा विकास खंड के ग्राम पंचायत बड़हरा कन्हई में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण तीसरे दर्जे की ईंट से किया जा रहा है। वर्तमान प्रधान ने कायाकल्प योजना के माध्यम से नया निर्माण कार्य प्रारंभ किया है। चहारदीवारी के निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है । अव्वल दर्जे के ईंट का प्रयोग होना है। लेकिन मानकों को ताख पर रखकर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा हैं। लोगों की माने तो यहां तीसरे दर्जे के ईट से निर्माण कार्य हो रहा है।इस सम्बंध में सचिव सूर्यप्रकाश रंजन ने बताया कि मामला जांच कर आवश्यक कार्यवाई होगा।