संतकबीर नगर
पहली बरसात नही झेल पाई, लाखों की लागत से बनी पार्क की बाउंड्री वॉल
बृजमनगंज महराजगंज
बृजमनगंज नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 11 भगत सिंह नगर में करीब छह माह पूर्व बनी पार्क की बाउंड्री वॉल पहली ही बरसात नही झेल पाई और ध्वस्त हो गई। लाखों रुपए की लागत से बनी यह पार्क व बाउंड्री वॉल शुरु से ही विवादित रही है। नगर पंचायत चुनाव के पूर्व आनन-फानन में मानक के विपरित इसका निर्माण कार्य कराया गया। ग्रामीणों द्वारा निर्माण के दौरान सवाल खड़े किए गए।बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं देने से पार्क का निर्माण कार्य भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई और पहली ही बरसात में ध्वस्त हो गई।

