बंद कमरे में छत के कुंडी से लटका मिला महिला का शव परिवार में छाया मातम

खबर महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र से हैं जहां ग्राम कुंवारी सती गांव में एक घर के अंदर 30 वर्षीय एक महिला का शव छत की कुंडी से लटका मिला सूचना पर पहुंची निचलौल थाने की पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से शव को कब्जे में ले लिया और पीएम के लिए भेज दिया जानकारी मिलते ही निचलौल नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे।
बतादें की ग्राम कुंवारीसती निवासी लवकुशेंदर की शादी रजवंती देवी से 3 वर्ष पहले हुआ दोनों का कोई बच्चा नहीं है पति बाहर कमाने गया हैं जिसकी पत्नी रजवंती देवी उम्र 30 वर्ष घर में सास ससुर के साथ रहती थी बीती रात को सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने रूम में सोने चले गए सुबह रजवंती देवी अपने रूम से बाहर नहीं आई तो घर वालों ने बहुत आवाज लगाई फिर भी दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने खिड़की से झांक कर देखा तो रजवंती घर में लगे पंखे के कुंडी से लटकते हुए दिखाई दी आनन फानन में घर वालों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम के लोगों ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया इस संबंध में थाना प्रभारी निचलौल गौरव कनौजिया ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी