बृजमनगंज: पुल के नीचे साईकिल से गिरे सवार की बाइस घंटे बाद मिली शव।
पुल के नीचे साईकिल से गिरे सवार की बाइस घंटे बाद मिली शव।
– स्थानीय गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने शव को खोज निकाला
बृजमनगंज महराजगंज:
थाना क्षेत्र बृजमनगंज में रविवार की लगभग दोपहर दो बजे लेदवा चौराहे से घर को जा रहा एक व्यक्ति अनियंत्रित होकर नाले में गिर कर डूब गया था। जिसकी शव बाइस घण्टे बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने ढूंढ निकाला। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा सौरहा के टोला दौलतपुर के पास स्थित उपटनवा नाले पुल से टकरा कर साइकिल सवार एक व्यक्ति पानी में गिर गया था। जिससे वह पानी में बह गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उसे पानी में गिरते हुए देखा तो उन्होंने इसकी सूचना परिवार व पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची 112 और स्थानीय पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक डूबे व्यक्ति की ढूढते रहे बावजूद इसके उक्त व्यक्ति का पता नहीं चल पाया। दूसरे दिन सोमवार को सुबह से ही स्थानीय गोताखोर डूबे हुए व्यक्ति की शव खोजने में लगे रहे और दोपहर 12 बजे के करीब शव को पानी मे बरामद कर बाहर निकाला। उसकी पहचान राम अवध पुत्र शोहरत उम्र 55वर्ष निवासी ग्राम सभा सौरहा टोला दौलतपुर के रुप में हुई । उक्त व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह अकेले था और अविवाहित था। तीन भाइयों में सबसे छोटा था।इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पानी डूबे व्यक्ति रामअवध का शव सोमवार की दोपहर 12 बजे बरामद हुआ जिसे पीएम के लिए दिया गया है।