भाजपा सरकार ने किसानों का गला घोंटने का कार्य किया-कुँवर अखिलेश,
सिसवा बजार महराजगंज कोठीभार
ये पूजीपतियों की सरकार किसानों की गला घोंटने का कार्य किया है ये बाते आज सिसवा विधानसभा कटहरी बाजार में समाजवादी पार्टी की सभा मे कही आज की सभा मे उन्होंने भाजपा के कथनी और करनी के बारे में बताया।उन्होंने ने कहा कि सपा सरकार के समय तत्कालीन अखिलेश यादय के द्वारा शिलान्यास किये हुए योजनाओं का फीता योगी जी लोकार्पण के माध्यम से कर रहे हैऔर रही बात कानून व्यवस्था की इस सरकार में गोरखपुर की दो,दो घटनाएं व लखीमपुरखीरी की घटनाएं आपके सामने है जनता पूरी इनकी कानून व्यवस्था को बहुत बारीकी से देख रही है जनता महगाई व किसानो पर बर्बरता ,अत्याचार अब सहन नही करेगी जनता इसका जवाब आने वाले 2022 के चुनाव में देगी।इस दौरान मंच का संचालन रोशन मद्देशिया ने किया।पूर्व बिधान सभा अध्यक्ष महातम यादय,सचिव दिनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम, घनश्याम,प्रमोद शर्मा,छबि यादव, सद्दाम खान,राजेश सिंह,अलगू चौधरी, अरशद अंसारी,राम नरेश कुशवाहा, शिव कुमार पांडेय,सहित कार्यकर्ता व सपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।