उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गयी
ठूठीबारी /महराजगंज। स्थानीय कस्बा में स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को उत्साह व उल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चौधरी व शिक्षकों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी इस दौरान दौड़, विचार गोष्ठी व खेलकूद का आयोजन किया गया । छात्र छात्राओ ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ली। लोगों ने सरदार पटेल के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नंद प्रसाद चौधरी, शिक्षक ओमकार शर्मा, गोविन्द, ऋषिकेश, धनंजय सिंह, अखिलेश, शैलेश शर्मा, सिंधु, मुस्कान जायसवाल, पूजा आदि मौजूद रहे।