राम – भरत मिलन का दृश्य देखकर दर्शक हुए भाव विभोर
गौरव सिंह,बांसगांव,श्री श्री रामलीला समिति बड़ाबन के तत्वाधान में रविवार को संपन्न हुए राम और भरत के मिलन का नजारा देख दर्शक भाव विभोर हो गए ।बांसगांव नगर पंचायत वार्ड 5 से निकली एक दर्जन झांकियां दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां दर्शकों के मन को मोहित कर रही थी बडाबन स्थित मुख्यालय से निकली झांकियां बड़ाबन के सीमा कतवार पोखरे तक पहुंचकर तथा इसी मार्ग से पुनः लौटकर बांसगांव चौराहे तक गई इस बीच दशकों की भीड दर्शन के लिए आतुर दिखी निर्णायक मंडल द्वारा राज शर्मा द्वारा मां दुर्गा की झांकी को 5001 रुपए का प्रथम पुरस्कार ,विशाल गुप्ता द्वारा महाकाल कीझांकी को 3001 रुपए का द्वितीय पुरस्कार, संदीप द्वारा निकाली गई राधा कृष्ण की झांकी को 2001 का तृतीय पुरस्कार तथा एक एक घड़ी अन्य सभी झांकियां को ₹1100 का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह के प्रतिनिधि देवेश सिंह द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया तथा उन्होंने इस अवसर पर कहा कि लोगों द्वारा निकाली गई झांकियां भारतीय संस्कृति के मूल भावना को प्रदर्शित करती हैं। आशा है इस कार्यक्रम से लोगों के अंदर भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम पैदा होगा। श्री सिंह ने आयोजक मंडल के सभी सदस्यों तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में किये गये योगदान के प्रति बधाई दी।
आयोजन कमेटी के सदस्य कृष्ण कुमार सिंह एडवोकेट, चंद्रमौली अग्रवाल उर्फ पप्पू अग्रवाल, राजेश कुमार सिंह, मनीष कुमार अग्रवाल भोलू, गौरव, अरविंद ,विशाल, निक्कू यादव, में प्रदीप ,संदीप गोलू ,चंद्रभान आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।