अधिवक्ता ने आयुक्त से ऑक्सीजन प्लांट चालू करवाने की लगाई गुहार
गौरव सिंह,बांसगांव। कस्बा निवासी अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता वैभव त्रिपाठी और अधिवक्ता विनोद सिंह बघेल ने आयुक्त महोदय की अनुपस्थिति में अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी को बांसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगे ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई चालू करवाने के लिए पत्रक सौंपा l
पत्रक में उन्होंने बताया कि बांसगांव कस्बा गोरखपुर जिले का अत्यन्त महत्वपूर्ण कस्बा है
कोरोना संक्रमणकाल में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो सके इसके लिए 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसगांव में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था , जिसका उद्देश्य किसी भी आपदा में जन मानस को आक्सीजन की किल्लत से बचाना था l अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगने के बावजूद वार्डों में अभी ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है l वर्तमान समय में विश्व में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसगांव में स्थित ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू करवाया जाना जनहित में अत्यन्त आवश्यक हैं l अपर आयुक्त महोदय ने ऑक्सीजन प्लांट से शीघ्र ही ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू करवाने का आश्वासन दिया है l