नगर के दो वार्डो में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
नगर के दो वार्डो में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर घुघली।महराजगंज: सोमवार को नगर के सरस्वती नगर और नारंग नगर में नवीन परती की जमीन पर पक्के निर्माण व खलिहान की जमीन पर कब्जे को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।वार्ड नं0 छः में स्थित प्लाट न0 129 रकबा 0.368 एयर लगभग एक एकड़ नवीन परती की जमीन पर रामबचन यादव ने वर्षो से कब्जा जमा रखा था । दो वर्ष पूर्व उसने पक्का निर्माण करा लिया। उप जिलाधिकारी मो जसीम खां ने अधिशासी अधिकारी का चार्ज लेने के बाद मामले को संज्ञान में लिया तथा कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए नोटिस जारी किया फिर भी उसने कब्जा नहीं हटाया था। प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए भारी पुलिस बल के साथ जेसीवी द्वारा मकान ध्वस्त करा दिया गया।इसी प्रकार सरस्वती नगर में 45 डिसमिल खलिहान की जमीन पर अंगद चौधरी ने टीनशेड व छप्पर डालकर कब्जा जमा लिया था उसे भी प्रशासन ने गिरवा दिया। कार्यवाही के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सांई तेज सीलम, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह,चौकी प्रभारी दिलीप सिंह,राजस्व निरीक्षक मदन गोपाल। उपस्थित रहे।