आवासीय व खलिहान की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किए गए कब्जे को हटवा कर प्रशाशन ने लिया कब्जे में,
परतावल/ महराजगंज आज दिन रविवार को नगर पंचायत परतावल के छातीराम व नागरौली में एडीएम पंकज कुमार वर्मा के आदेशानुसार अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में आवासीय व खलिहान की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किए गए कब्जे को हटवा कर कब्जे में लिया गया।
इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी से दूरभाष द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नगर पंचायत छातीराम में 2 बीघा खलियान लगभग 120 डिसमिल ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। अतिक्रमण खलियान को हटवाने के लिए लेखपाल अलका सिंह,रूद्र प्रताप, रंजन, व,राकेश कुमार, के मौजूदगी में एक्वायर किया गया साथ ही साथ नगर पंचायत नागरौली में भी ग्रामीणों द्वारा पोखरी कब्जे को हटवा कर कब्जे में लिया गया।
इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों में शिवम द्विवेदी सुमित सिंह,दीपक,अजय गौतम, सर्वेश सिंह,विनय सिंह,सूरज सिंह, अजय गुप्ता,अमन प्रजापति,सहित नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।