आतंकी संगठन अल कायदा ने माफिया डॉन और बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर भारत को दी धमकी
नई दिल्ली/कुख्यात आतंकी संगठन अल कायदा ने माफिया डॉन और बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर भारत को धमकी दी है। इतना ही नहीं अलकायदा ने अतीक अहमद को शहीद भी घोषित किया है। अलकायदा ने कहा है कि हम भारत से अतीक और अशरफ अहमद की मौत का बदला लेंगे।अल-कायदा ने सात पन्ने जारी कर कहा कि वह इस ‘हत्याकांड’ का बदला लेगा। अलकायदा ने अपने ईद संदेश में बिहार हिंसा का भी जिक्र किया है। अलकायदा ने कहा है कि बिहार और कश्मीर में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। अल-कायदा ने भारत के अलावा पड़ोसी देशों पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, सऊदी, यमन और अमेरिका में भी आत्मघाती हमले करने की धमकी दी है।पाकिस्तान और बांग्लादेश में मुसलमानों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए अल-कायदा ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश में ‘हिंदू प्रभाव’ स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा के प्रमुख उसामा महमूद ने कहा है कि हम अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं।