कोल्हुई थाना क्षेत्र में चोरो का आतंक, प्रशासन सो रहा चैन की नींद
महराजगंज / कोल्हुई थाना क्षेत्र में इस समय चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि ग्रामीण रात में सो नहीं पा रहे हैं आपको बताते चलें कि ग्राम भूषण खुर्द में महमूद आलम पुत्र हकीमुल्लाह कल सुबह सो कर उठे तो अपने शौचालय के तरफ गए शौच करने के लिए तो देखा कि शौचालय के सामने लगे नल गायब है यह देखकर एक दम सन रह गए जिसकी लिखित शिकायत थानाध्यक्ष कोल्हुई अभिषेक सिंह से किए लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अगर रात में पुलिस गश्त करती तो क्षेत्र में चोरी नहीं होती और ग्रामीण चैन की नींद सोते सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में जबसे नए-नए भंगार की दुकान खुले हैं आए दिन पंपिंग सेट और नल की चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम होती जा रही है
और वहीं पर ग्रामीणों में लोगों ने तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं अगर पुलिस गश्त करती है तो चोर ऐसी चोरी के अंजाम कैसे दे रहे हैं चोर लोगों में काफी जोर-शोर का माहौल बना हुआ है और पुलिस प्रशासन चैन की नींद सो रही है।