एमआरएफ सेंटर का तहसीलदार कर्ण सिंह ने किया निरीक्षण
एमआरएफ सेंटर का तहसीलदार कर्ण सिंह ने किया निरीक्षण
बृजमनगंज महराजगंज
नगर पंचायत बृजमनगंज के हरनामपुर के पास प्रस्तावित एमआरएफ सेंटर का शनिवार को तहसीलदार फरेंदा कर्ण सिंह ने निरीक्षण किया।इस सेंटर का विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझा कर उसी भूमि पर सेंटर बनाने के लिए समझाया बावजूद इसके ग्रामीणों ने इंकार कर दिया। उक्त एमआरएफ सेंटर के बनने का स्थानीय ग्रामीण काफी दिनों से विरोध कर रहे है।उनका कहना था कि सेंटर बनने से क्षेत्र में काफी गंदगी उत्पन्न हो जायेगी जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।लेकिन विवाद को खत्म करने शनिवार को राजस्व टीम के साथ तहसीलदार कर्ण सिंह व अधिशाषी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता कर समझाने की कोशिश की बाबजूद इसके बात नहीं बनी।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा,अशोक मिश्रा, लेखपाल विश्वनाथ गुप्ता, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।