संतकबीर नगर
सिसवा में अबैध बालू भंडारण की शिकायत पर जांच करने पहुंचे तहसीलदार।(बालू भंडारण में पालिका अध्यक्ष के पति से हुई पूछताछ)
सिसवा बाजार/ महराजगंज
जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देश पर मंगलवार देर सायं सिसवा कस्बे स्थित सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष के आवास पर अबैध बालू भंडारण की शिकायत पर निचलौल तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक कोठीभार के नेतृत्व में एक जांच दल पालिका अध्यक्ष के आवास पर पहुची । जांच दल मोके पर मौजूद पालिका अध्यक्ष के पति गिरिजेश जायसवाल से मोके पर उनके आवासीय परिसर में रखी गई बालू के बारे में पूछताछ की गई।इस संदर्भ में तहसीलदार निचलौल वाचस्पति सिंह ने बताया कि मोके पर जाचं में आवासीय परिसर में बालू लदी एक ट्राली व दो ट्राली जमीन पर रखी हुई बालू मिली है जिसकी मामले की जांच की जा रही है।