शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय में किया प्रदर्शन
महाराजगंज l जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज में एआई फुकटो एवं फुपुक्टा के आह्वान पर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विरोध में नीट, सीयूटी जैसी परीक्षाओं में पारदर्शिता, पुरानी पेंशन बहाली, यूजीसी पे स्केल में वृद्धि एवं सेवा नियमावली को तर्कसंगत बनाने, केवल पीएचडी के कारण प्रमोशन को न रोकने, स्थानांतरण नीति को लागू करने विज्ञापन संख्या 47 के नियमितीकरण एवं शिक्षकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु , निदेशालय में लंबित फाइलों के अति शीघ्र निस्तारण जैसे विभिन्न मुद्दों पर सभी शिक्षकों ने एकत्रित होकर धरना दिया और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए हुंकार भरी। धरने को संबोधित करते हुए डॉ राणा प्रताप तिवारी ने कहा शिक्षक अपने कर्तव्य से कभी नहीं विचलित होता किंतु सरकार उनकी समस्याओं को संवेदना के साथ नहीं निस्तारित कर रही है,फुपुक्टा प्रतिनिधि डॉ के आर यादव ने कहा कि यदि संवेदना के साथ सरकार शिक्षकों की मांगे नहीं मानती तो मजबूरी में सड़क पर उतरना पड़ेगा इकाई शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष डॉ नंदिता मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातली स्तर पर लागू करने में होने वाली समस्याओं का समाधान होना चाहिए, डॉ ज्योत्सना पांडे ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली एवं विज्ञापन संख्या 47 का स्थाईकरण अति आवश्यक है, शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ मिथलेश चौधरी ने कहा कि जुलाई में प्रयागराज में धरने में जो मांग पत्र दिया गया था सरकार उसका यथाशीघ्र निस्तारण करें, धरने को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह ने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से लगातार धरना प्रदर्शन एवं मांग पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं किंतु सरकार की उदासीनता के कारण शिक्षकों की किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है यदि यही स्थिति रही तो शिक्षकों को मजबूरी में चाक डाउन करके लंबे संघर्ष के लिए तैयार होना पड़ेगा। धरने में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ राहुल सिंह, श्री गोपाल सिंह, डॉ शैलेंद्र उपाध्याय, श्री अशोक कुमार, डॉ के आर यादव श्री अनिल कुमार सिंह, डॉ विजय आनंद मिश्र, डॉ विपिन यादव, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ विनय खरवार, श्री गुलाब, डी.के पाठक सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे