स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
ठूठीबारी।स्थानीय कस्बा ठूठीबारी में स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कालेज के प्रबंधक नंद प्रसाद चौधरी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बच्चों के उद्बोधन में बताया शिक्षक दिवस भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। राधाकृष्णन जन्म इसी दिन 1888 में हुआ था। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चौधरी ने बताया गुरु और शिष्य की महिमा बहुत ही निराली होती है प्रथम गुरु माता पिता द्वितीय गुरु शिक्षक जो छात्र को हमेशा ऊंचाई पर ले जाने का कार्य करते है। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य मोहन चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों से उभरना और उनका मार्गदर्शन करते हुए उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना ही गुरु का कार्य है। तुम कहां थे गुरु ही ज्ञान का भंडार है और गुरुओं के इस ज्ञान का पूरा-पूरा लाभ विद्यार्थियों को उठाना चाहिए। गुरु ही ज्ञान की ज्योति है और विद्यार्थी उसके पुंज है | इस अवसर पर ऋषिकेश चौधरी एनओ, धनंजय सिंह, श्री निवास लाल श्रीवास्तव, शैलेश शर्मा, रवि प्रताप, पूजा रौनियार, सिंधु साहनी,फूलकुमारी, मुस्कान मनोज चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।