शैक्षिक गुणवत्ता के साथ कालेज का बेहतर परिवेश बनाएं शिक्षक,

महराजगंज परतावल पंचायत इंटर कालेज परतावल बाजार में शुक्रवार को शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें माध्यमिक शिक्षा सेवा चयनबोर्ड प्रयागराज से चयनित होकर आए सात नए शिक्षकों को पदभार ग्रहण कराया गया। गोष्ठी में कालेज की प्रबंधक जयंती त्रिपाठी ने नए व पुराने सभी शिक्षकों को कर्तव्य दायित्व का बोध कराया। कहा कि सरकार ने आपके जिस काबीलियत की बदौलत शिक्षक पद की गरिमामयी जिम्मेदारी को सौंपा है पूरी उम्मीद है कि आप उस सोच को आगे बढ़ाएंगे। शैक्षिक गुणवत्ता के साथ विद्यालय के परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बनाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि वह नियमित व समय से कालेज आएं और क्लास अटेंड करें। छात्र-छात्राओं का वर्गीकरण कर उनके सीखने के स्तर का पता लगाकर रूचि के साथ पढ़ाएं। तभी शासन व विद्यालय का सोच साकार होगा।
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी को वरिष्ठ अधिवक्ता व विधि सलाहकार विजय कुमार रावत, पूर्व प्रबंधक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, पं. रंगनाथ मिश्र, प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य अवधेश प्रसाद ने सभी संबोधित किया। गोष्ठी के शुभारम्भ में नए शिक्षकों का सभी से परिचय कराया गया। कालेज की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नौ कमेटियों का गठन कर उसमें शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई। प्रबधंक जयंती त्रिपाठी ने कहा कि सभी शिक्षक कालेज को अपना समझें। छात्रों से जुड़े क्योंकि छात्र-छात्रा ही कालेज के आभूषण होते हैं। उन्हीं के बदौलत आप सभी को रोजी-रोटी मिली है। शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में कालेज के विकास को लेकर कई योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। प्रबंधक ने शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कालेज में शैक्षिक परिवेश को बेहतर बनाने के लिए सभी जरूरी संसाधनों को मुहैया कराने का आश्वासन दीं।
इस मौके पर सौरभ पाठक, सारिका पांडेय, ललित, रामप्रीत यादव, अरविन्द कुमार, पुनीत सिंह, इजहार अशरफ के अलावा राम नारायण, अजीत श्रीवास्तव, दीपांकर पांडेय, आशीष सोनी, धर्मेन्द्र सिंह, अजय सैनी, संतोष दूबे, कन्हैया यादव, दिग्विजय यादव, प्रमेन्द्र वर्मा, सोनू उपाध्याय, महेन्द्र यादव, अजय सैनी के अलावा सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।