नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षक संघ ने किया जोरदार स्वागत,
फरेंदा, महराजगंज
जनपद के फरेंदा क्षेत्र पंचायत के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी पिंजर प्रसाद राना का ब्लाक सभागार में जोरदार स्वागत किया गया, स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए श्री राणा ने कहा समूह के भावना से ही बेसिक शिक्षा को मजबूत किया जा सकता है और शासन के मंशा के अनुरूप आदर्श बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता विद्यालयों में अध्यापकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सारे ऑनलाइन काम पूर्ण कराना नवीन नामांकन पर जोर देना है।
स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष प्रदुमन कुमार सिंह ने कहा की सीओ के मार्गदर्शन में हम सभी शिक्षा व्यवस्था को एक नए आयाम तक ले जाने की मेहनत करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर के शुरूआत किया गया इसकी तत्पश्चात शिक्षक विशाल द्विवेदी द्वारा सरस्वती वंदना पेश किया गया स्वागत समारोह में शिक्षक संघ के मंत्री आनंद पाल गौतम ने एक स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा बीओ को बैच लगा कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने किया समारोह में वरिष्ठ शिक्षक सुशील प्रताप शाही, बृजेश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार मौर्या, बलराम यादव ,धर्मेश जी, बृहस्पति मिश्रा, श्री चंद, भीमसेन गौतम, युवराज कुमार सहित समेत भारी संख्या में अध्यापक गण मौजूद थे।