चौरी-चौरा के इतिहास को हर बच्चे तक पहुचाने की मुहिम में शामिल हुहे जिले के टीडीएम व जुबली इंटर कॉलेज
विनय त्रिपाठी,गोरखपुर। काशी हिंदू विश्विद्यालय के संस्थापक एवं चौरी चौरा कांड में यहां के क्रांतिकारियों को फांसी से बचाने वाले महान देशभक्त भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन श्रवण सामाजिक एवं वेलफेयर सोसाइटी, अपना ट्रस्ट तथा पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। गोरखपुर के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र प्रसाद व तुलसीदास इंटर कॉलेज मे प्रधानाचार्य श्री अरविंद कुमार मिश्रा से अपना ट्रस्ट की संस्थापिका “स्वेच्छा श्रीवास्तव” एवं श्रवण सामाजिक एवं वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक विश्वजीत जायसवाल तथा संस्था के पदाधिकारी रवि चौहान ने मिल कर जिला स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा को बताया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का विषय है शहीद नगर चौरी चौरा का इतिहास। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 5000 रुपए, द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 2500 रुपए एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 1000 रुपए नगद एवं सर्टिफिकेट के साथ 25 दिसंबर को शहीद स्मारक चौरी चौरा में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया जाएगा। पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सचिन गौरी वर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर 2022 को शहीद स्मारक चौरी चौरा में महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें सामाजिक क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य करने वाले समाजसेवियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा साथ ही अलग-अलग विद्यालय के बच्चों को देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु एक बड़ा मंच प्रदान किया जाएगा।