निचलौल: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह भव्य रूप से संपन्न

निचलौल। चंद्रावती देवी मैरिज हॉल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर चल रहे युवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किया गया।
भव्य शोभायात्रा से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य शोभायात्रा से हुई, जो ब्लॉक परिसर से शुरू होकर निचलौल के चिउटहा चौराहे होते हुए चंद्रावती देवी मैरिज हॉल में संपन्न हुई। शोभायात्रा में स्वामी विवेकानंद और भारत माता की आकर्षक झांकियां लोगों का मुख्य आकर्षण रहीं। इसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे शोभायात्रा और अधिक प्रभावशाली बन गई।
खेल प्रतिभाओं का सम्मान
कार्यक्रम में 29 और 30 दिसंबर को आयोजित खेल कुम्भ के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर उनकी हौसला-अफजाई की गई।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में प्रांत प्रवासी प्रांत संगठन मंत्री हरदेव सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. दिवाकर सिंह, प्रांत SFS प्रमुख डॉ. विजयानंद, जिला प्रमुख डॉ. राहुल सिंह और प्रांत विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख ओमकार मिश्रा जैसे कई प्रमुख गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान प्रांत कार्यसमिति सदस्य आदित्य पाठक ने किया।
कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका
आयोजन में खेल संयोजक अक्षत कश्यप, निवर्तमान कला मंच प्रमुख करुणेश पाण्डेय, नगर अध्यक्ष नलिन श्रीवास्तव, नगर मंत्री हिमांशु अग्रवाल, अनमोल मिश्रा, हिमांशु वर्मा, सौरभ कुशवाहा और आकाश मोदी सहित कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय योगदान दिया।
समारोह में स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनकी प्रेरणा से युवा शक्ति को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। इस दौरान नगर के युवाओं और विद्यार्थियों में गजब का उत्साह और जोश देखने को मिला।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित यह समारोह नगर में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।