मॉकड्रिल के माध्यम से लिया तैयारियों का जायजा,
घुघली।महराजगंज
शुक्रवार को संयुक्त निदेशक डॉ राव सहित मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए के श्रीवास्तव स्थानीय पं कमलाकांत बसन्तिदेवी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचकर ओमिक्रोम के संभावित संक्रमण पर काबू पाने हेतु मॉकड्रिल के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया।सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड पहुँचे जहां आक्सीजन से सुसज्जित बेड पर कोरोना पीड़ित का उपचार शुरू होना है।एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचे रोगी को कैसे वार्ड में ले जाना है चिकित्सक द्वारा किस प्रकार से उसकी जांच व प्राम्भिक उपचार किया जाएगा इसका अभ्यास कराया गया। अस्पताल में बने ऑक्सीजन युक्त 50 बेड के वार्ड का जायजा लिया।ऑक्सीजन संयंत्र के माध्यम से किस प्रकार मोनिटरिंग की जाएगी कि प्रशिक्षित स्वास्थ कर्मियों की जानकारी परखी तथा आवश्यक निर्देश दिया।अस्पताल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने ऑक्सीजन प्लान्ट का जायजा लिया तथा उसके रख रखाव व संरक्षण पर अपना दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अमित विक्रम,डॉ राकेश मोहन शर्मा, फॉर्मासिस्ट अनिल जयसवाल,फॉर्मासिस्ट बी के साहनी,डी सी पी एम नीरज सिंह,मुरारी प्रसाद,पूनम मिश्रा,एल टी अभय कुमार,अनिल तिवारी वार्डबॉय सैयद अली आदि उपस्थित रहे।