गोरखपुर
राम, सीता लक्ष्मण की निकली झांकी
गौरव सिंह,बांसगांव। बांसगांव नगर पंचायत की रामलीला कमेटी द्वारा नवरात्रि के दुसरे दिन राम सीता लक्ष्मण की झांकी निकाल कर अपनी परम्परा की शुरुआत की यह कमेंटी द्वारा बांसगांव सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता लालसाहब सिंह को मुख्य यजमान बनाया तथा साथ मे वार्ड नं 10 के निवासी व समाजसेवी प्रभाकर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पुजा कर के रामलला के झांकी को नगर भ्रमण पर निकला झांकी के साथ बड़े हनुमान मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सोनू बाबा भी मौजूद रहे।
कमेटी के अध्यक्ष विजयी सिंह ने कहा कि यह परम्परा हमारी काफी पुरानी है हम श्रीनेत वंशी क्षत्रिय नवरात्रि की पुजा की शुरुआत दुसरे दिन से शुरु करते हैं तथा उसी दिन से झांकी भी निकाली जाती है।