संदिग्ध पिकअप चालक पुलिस के पकड़ से दूर 48 घंटे से खाक छान रही पुलिस

सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा प्रतिबिंब
लक्ष्मीपुर महराजगंज पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में अभियान त्रिनेत्र अभियान बहुत जोरों शोर से चला लेकिन हालही में एक घटना ऐसा हुआ की सभी सीसीटीवी कैमरों की पोल खोलकर रख दी। जी हाँ मामला थाना क्षेत्र के रानीपुर समरधीरा मार्ग का है, जहाँ एक तेज गति संदिग्ध पिकअप को देखकर आशुतोष कुमार ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध पिकअप का पीछा करने लगे इसी बीच अगले चौराहें पर खड़े अपने अधिकारी को जानकारी दी। पिकअप समरधीरा चौराहें पर पहुँच गया। पीकेट पर खड़े एसआई विनीत कुमार यादव व कांस्टेबल पृथ्वी सिंह चौहान ने रोकने की कोशिश की लेकिन तेज गति संदिग्ध पिकअप ने अनसुना करते हुए। समरधीरा चौराहा से आगे निकलते ही सरकारी देशी शराब भट्टी के पास एक बेसहारा पशु को रौंदते हुए भाग निकला जिसका अभी तक पुरन्दरपुर पुलिस पता नही लगापाई है पुलिस के लिए संदिग्ध पिकअप चालक परेशानी का सबब बन चुका हैं। इस संबंध में पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पिकअप की खोजबीन जारी है।