उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
ऑपरेशन कवच अभियान के तहत किया गया बॉर्डर से सटे गांव का सर्वे,
निचलौल/झूलनीपुर/ऑपरेशन कवच अभियान में बॉर्डर के गांव के सर्वे के संबंध में थाना निचलौल के ग्राम बहु वार खुर्द मिश्रौलिया व गांव झूलनीपुर में ग्राम पंचायत भवन में प्रत्येक गांव में अलग-अलग मीटिंग का आयोजन किया गया गांव की समस्याओं लोगों की निजी समस्याओं व बॉर्डर से आने जाने वाले रास्तों गांव के धार्मिक स्थलों का भौतिक सत्यापन करते हुए आदेशों निर्देशों के अनुरूप सूचनाओं का कलेक्शन किया गया तथा फुट पेट्रोलिंग की गई क्षेत्राधिकारी अग्निशमन दल की पर्यवेक्षण में चौकी इंचार्ज बहूआर एस आई मनीष पटेल ,चौकी के कर्मचारी ,चौकीदार व थाना प्रभारी एच टी यू मय टीम सहित तमाम लोग मौजूद रहे |