Ndtv24 Newsउत्तरप्रदेशनिचलौलमहाराजगंज

उद्योग व्यापार मंडल के मांग पर कोल्हुई में पोल व तार लगाने के लिए हुआ सर्वे

कोल्हुई ,महराजगंज।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद महाराजगंज के युवा जिलाध्यक्ष प्रिंस जायसवाल के नेतृत्व में कोल्हुई के पोलो व तारों की समस्याओं को लेकर विद्युत अवर अभियंता राकेश कुमार को व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं उप नगर वासियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। उनके मांग पर बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा संबंधित वार्डो में सर्वे कर शीघ्र ही समस्या के निजात का आश्वासन दिया गया।

उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा ज्ञापन में मांग किया गया था की कोल्हुई के वॉर्ड नंबर 1, मस्जिद गली के सामने वार्ड नंबर 4 ,पुरानी पिक्चर हाल वाली गली वार्ड नंबर 5 और वार्ड नंबर 6 पशु अस्पताल वाली गली में जर्जर तार बांस बल्ली के सहारे लोगों घरों पर सप्लाई का तार गया है ।जिससे आए दिन खतरे से भय का माहौल इन वार्डों में बना रहता है।जिसे देखते हुए कोल्हुई विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता राकेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर उद्योग व्यापार मंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही कोल्हुई के इन वार्डों में पोलो व तारों को बदल दिया जाएगा।जिस पर उद्योग व्यापार मंडल की टीम ने उनको धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस मौके पर युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल सहित उनके पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!