थाना भिटौली का आकस्मिक निरीक्षण: कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की पहल

महराजगंज जनपद में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने 3 दिसंबर 2024 को थाना भिटौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने के विभिन्न विभागों और व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई।
निरीक्षण की शुरुआत थाना परिसर के अवलोकन से हुई, जहां पुलिस अधीक्षक ने जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस प्रणाली, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, बंदीगृह, भोजनालय और आइजीआरएस कार्यालय की जांच की। उन्होंने साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की गुणवत्ता का गहन परीक्षण किया।
थाने पर मौजूद रजिस्टर, जैसे अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर और त्यौहार रजिस्टर, को भी देखा गया। संबंधित पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए कि इन रजिस्टरों का सही और समयानुसार रखरखाव सुनिश्चित करें।
थाने के हवालात की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए पुलिस अधीक्षक ने साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें और जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
बीट आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में अधिक सक्रिय रहें और वहां के नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद करें। आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने की हिदायत भी दी गई।
पुलिस अधीक्षक का यह निरीक्षण जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिस कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने का प्रयास है। इस पहल से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना को और मजबूती मिलेगी।