उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
सरचार्ज माफी एक मुश्त समाधान योजना की अवधि 15 दिसम्बर तक
बृजमनगंज (महराजगंज)।
पावर कारपोरेशन ने बिजली बकाएदारों के लिए सरचार्ज माफी एक मुश्त समाधान योजना की अवधि बढ़ाकर उपभोक्ताओं को राहत दी है।
जानकारी देते हुए जेई विद्युत बृजमनगंज रामगोपाल सिंह ने बताया कि सरचार्ज माफी योजना की अवधि 30 नवंबर तक निर्धारित की गई थी। जिसमें संशोधन करते हुए इस योजना की अवधि साशन द्वारा 15 दिनों के लिए बढोत्तरी की गई है। बताते चले कि पावर कारपोरेशन की इस योजना से फरेंदा डिवीजन के हजारों विद्युत उपभोक्ताओं विद्युत विलों का भुगतान कर योजना का लाभ उठाया है। जे.ई.रामगोपाल सिंह ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया कि इस योजना की अवधि 15 दिसंबर 2021 तक है समय के अंदर इस योजना के तहद विद्युत विलों को भुगतान कर लाभ उठाने की अपील की है।