धनहा नायक में सप्लाई इंस्पेक्टर ने पकड़ा 19 टंकी गैस सिलेंडर,

सभी गैस सिलेंडर को निधि गैस को सौंपा*

परतावल/महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थानां अंतर्गत परतावल पिपराईच मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत धनहा नायक में सप्लाई इंस्पेक्टर यतीन्द्र यादव ने छापेमारी के दौरान अवैध रूप से 10 खाली एवं 9 भरे हुए सिलेंडर पकड़ लिया । यह सीएससी किसी सोनू गुप्ता नामक व्यक्ति जो आधार पेमेन्ट सेंटर चलाता है का बताया जा रहा है। जिसको किसी उमेश गुप्ता नाम का जो धनहा नायक का रहने वाला है वही चलाता है। सभी टंकी को सप्लाई इंस्पेक्टर ने अपने कब्जे में लेकर निधि गैस बसहिया चन्दरपुर एजेंसी को सौप दिया और इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों सहित जिला पूर्ति अधिकारी महराजगंज को दे दिया।इससे और अवैध संचालित हो रहे सीएससी धारकों में खलबली मच गई है।इसकी पुष्टि स्वयं जिला पूर्ति अधिकारी एवं सप्लाई इंस्पेक्टर ने किया है।