एच पी डिफेंस की दोनो शाखाओं में हुआ समर कैंप का आयोजन

विनय तिवारी,गोरखपुर। सिविल लाइंस व नंदा नगर एच पी डिफेंस अकादमी के दोनों शाखाओं में तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) का आयोजन किया गया। समर कैंप में बच्चों को अनेक प्रकार के क्रिया कलापों का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के निदेशक कर्नल भानु प्रताप शाही व अर्चना शाही ने कहा कि एएमआर कैंप बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर करने का माध्यम है।जिससे पढ़ाई के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों के सर्वांगीण विकास करना ही विद्यालय प्रतिबद्ध हैं।शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा संचालित किए गए कार्यक्रमों में प्री प्राइमरी में गुड मेनर्स (शिष्टाचार) बच्चों को स्वयं से कहानी खाने की कला के लिए प्रेरित किया गया और प्री प्राइमरी वीआरजी में ही बच्चो को अंगूर खट्टे है व छोटा भीम फिल्म दिखाया गया ।प्राइमरी में अंग्रेजी बोलने की कला ,भोजन व्यवहार के साथ,मंच के डर के कैसे उभरे, सुरक्षा ड्रिल,पुराने कपड़ों के डोर मैट बनाने,वैदिक गणित के माध्यम से सवाल कैसे हल करने के आसान तरीके सिखाए गए। सीनियर क्लास में वेनिस का मंचन किया गया जिसमे आशुतोष , देवांस, आराध्या ने अपने अभिनय से एसबी को अचंभित किया।
समस्त कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवम बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा प्रगट हुई जो सराहनीय है।इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बात यह रही कि इस कार्यक्रम को निशुल्क आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रम एच0 पी0डी0ए0 नंदा नगर के प्रिंसिपल कमल थापा व सिविल लाइंस को प्रधानाचार्य मिशेल के नेतृत्व में हुआ ।