सुरक्षा को लेकर बैठक में दिए गए सुझाव
घूघली।महराजगंज
शनिवार की शाम थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के निर्देशन में सुरक्षा के मद्देनजर ब्यवसायिओं एवं नगर के सम्भ्रांत नागिरकों की बैठक कर आवश्यक सुझाव दिए।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि यदि ब्यवसायी या सामान्य लोग ज्यादे धन लेकर कहीं जा रहे हैं तो सुरक्षा के दृष्टि से आवश्यकता हो तो पुलिस का सहयोग ले सकते हैं।बैंक में धन के निकासी व जमा करते समय सतर्क रहें किसी के झांसे में न आवें। गड्डी बाजी व ठगी पर विस्तार से समझाया।घरों के आगे पीछे रोशनी व सी सी टी वी कैमरा लगवाने, अपने आने जाने के बात को सार्वजिक न करने की सुझाव दी।उन्होंने कहा कि नगर में यदि कोई अपरचित ब्यक्ति अलग अलग स्थानों पर घूमता व संदिग्ध अवस्था मे मिलता है तो इसकी सूचना मुकामी पुलिस में दें।विशेषकर स्वर्ण ब्यवसायियों से सतर्क रहने की बात कही।पूर्व नगर अध्यक्ष व नगर के वरिष्ठ ब्यवसायी सुरेश रूंगटा ने नगर में हनुमान गढ़ी,डी ए बी चौक,केन यूनियन,सेंट्रल बैंक गली व सुभाष चौक पर पुलिस की गश्त तेज करने बात उठायी।स्वर्ण ब्यवसायी रोशन वर्मा में नगर के वृहस्पति बाजार व मंगल बाजार में जहां स्वर्ण ब्यवसायियों की घनी बस्ती है पुलिस के तेज गश्त की बात बार रखी।अन्त में थानाध्यक्ष ने कहा कि आप पुलिस कर्मियों को अपना सहयोगी समझकर याद करें वे आपके सच्चा साथ साबित होंगे।पुलिस गश्त आपके सुरक्षा में अपनी कटिवद्धता दोहराएगी।
इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश रूंगटा,रोशन वर्मा,समाजसेवी जय राम सिंह, एन एल श्रीवास्तव,जिला पंचायत सदस्य इश्तिखार उर्फ टुनटुन,राकेश जयसवाल,आबिद अली,अरुण सुल्तानिया,संजय जयसवाल,पवन मारोडिया, राजू आनंद,विचित्र मणि सिंह आदि उपस्थित रहे।