Ndtv24 Newsउत्तरप्रदेशफरेंदामहाराजगंजसिसवा बजार

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को मिले प्रमाण पत्र व मेडल

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा गायत्री शक्ति पीठ शांतिकुंज के तत्वाधान मे लक्ष्मीपुर ब्लाक के चार ग्राम पंचायतों मे क्रमशः पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदरहा ककटही, आदर्श गौतम बुद्ध शिक्षा निकेतन वन देवी चौराहा देवदह, कमला देवी सरस्वती विद्या मंदिर मुडली, श बर्फादेवी सुरेन्द्र सिंह जूनियर बेलवा बुजुर्ग मे 200 परीक्षार्थी शामिल रहे। शनिवार वन देवी चौराहे पर पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मुख्य अतिथि महेन्द्र प्रसाद चौधरी जिला संयोजक व योगेन्द्र नाथ अध्यक्षता ने किया।

वक्ताओ ने अपने सम्बोधन मे कहा कि इस परीक्षा का मकसद छात्रों में भारतीय संस्कृति की समझ विकसित करना और उन्हें आत्मबल व सशक्त बनाना ही प्रमुख लक्ष्य है। इस परीक्षा में कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। भारतीय संस्कृति के प्रति लोगो का लगाव बना रहे है। हमे अपनी सभ्यता व संस्कृति की धरोहर को सहेजना है। तभी विकसित देश की अवधारणा मूलरूप मे आ सकता है।इस दौरान ब्लाक समन्वयक विश्वम्भर यादव, रोहित कुमार भट्ट,, विश्वम्भर, राम नैन यादव, रामजी शर्मा, शिव प्रसाद चौरसिया, हरिशचन्द्र चौधरी, अनूप कुमार सिंह, मुकेश पाण्डेय, ज्ञानधर राय, विरेन्द्र चौधरी, सुमन प्रजापति, संगीता सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!