ब्रेकिंग
*नवीन प्राथमिक विद्यालय अतरौली में आज पोलियो बूत पर गंदगी का अंबार**मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार नगर पंचायत बांसगांव**मुख्यमंत्री का आगमन कल,स्वागत के लिए तैयार बांसगांवनमो कबड्डी प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल से निकलेंगें खिलाड़ी : विमलेश पासवान*बांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्श*मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा*बंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस*31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण*बघराई में भाजपा के विकसित संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन**सभी लोगों को सत्य को आभूषण बनाना चाहिए- आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री*लोनी बॉर्डर पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेशबृजमनगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक कल।*तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न*ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा- विनय कुमार सिंह

उत्तरप्रदेशबड़हलगंज

छात्रवृत्ति पाकर चयनित छात्र छात्राओ खिले चेहरे

बड़हलगंज। लेफ्टिनेंट आजाद हिन्द फौज राम अवध राय की स्मृति में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रवृत्ति समारोह कार्यक्रम का आयोजन बड़हलगंज क्षेत्र के फङसार गांव मे किया गया।जिसमे 2022-23के चयनित छात्र छात्राओ को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।छात्रवृत्ति पाकर छात्रो के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश राम ठाकुर ने कहा कि 1945 में मेरे पिता कैप्टन रामसिंह ठाकुर ने नेता जी की प्रेरणा से राष्ट्रगान को अपने ढंग से कुछ बदलाव करके ‘सूरज बनके जग में बरसे भारत में’ थीम सांग कदम कदम बढ़ाए जा को अपने जोशीले क्रांतिकारी अंदाज में प्रस्तुत कर जोश भर दिया था। जब हमारा राष्ट्र ध्वज फहराया गया था तो हमारे पास राष्ट्रगान नहीं था। अध्यक्षता कर रहे विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के दक्षिणांचल में चिल्लूपार की धरती के दर्जन भर गांवो के सैकड़ों लोग नेताजी की फौज में भर्ती थे। नेताजी के सैनिकों ने ब्रिटिश हुकूमत को नाकों चने चबवा दिए थे। संवेदनशील व्यक्ति ही समाज सेवा के क्षेत्र में चिंतन करता है।नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का सपना रहा होगा कि भारत देश विश्व की पटल पर अपनी छाप छोड़े। नेताजी ने अंडमान निकोबार को पहले स्वतंत्रता दिलवा चुके थे व उस समय में अपनी करेंसी नोट जारी हो चुकी थी। हमारे इतिहास को गलत पढ़ाया गया है।आयोजक रवि राय ने आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि मैं आजाद हिन्द फौज का पुत्र हूं।

संचालन अनिल राय ने किया।राधेकृष्ण राय,शशि राय,ब्लॉक प्रमुख राम आशीष राय, नन्हे राय, डॉ शैलेश पांडेय, निर्मला त्रिपाठी, अशोक राय, राहुल राय, गिरिजेश यादव, रामजी प्रजापति,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।सुधीर अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

11विद्यालय के 50 छात्रों को दिया गया छात्रवृति
नेशनल इंटर कॉलेज बड़हलगंज, सर्वोदय इंटर कॉलेज कौड़ीराम, रघुराज सिंह किसान इंटर कॉलेज गगहा, आदर्श इंटर कॉलेज हाटा बाजार, भृगुनाथ चतुर्वेदी कन्या इंटर कॉलेज छपिया,रामअधार इंटर कालेज डेरवा,उमाशंकर तिवारी स्मारक बालिका इंटर कॉलेज मन्नीपुर, भारतीय इंटर कॉलेज तिहामुहम्मदपुर, गांधी इंटर कॉलेज महुआपार, बंशीचंद इंटर कॉलेज चिल्लवा व आनंद इंटर कॉलेज ककरही के 50 छात्रों के बीच प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार छात्रवृत्ति के साथ ज्ञानवर्धक पुस्तक वितरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!