पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली.
18वर्ष के आयु वाले छात्र- छात्रा वोटर लिस्ट में नाम करवाएं शामिल
परतावल/महराजगंज
परतावल ब्लाक के लिए पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित के छात्र – छात्राओं ने शनिवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली और जागरूकता संबंधी नारे लगाए। विभिन्न प्रकार के जागरूकता नारों के जरिेए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया।छात्र छात्राओं ने कहा वोटर बने जिम्मेदार बने, ‘एक वोट भी छूट गया संकल्प हमारा टूट गया’ ,सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र का है यह अधिकार वोट देना है हर बार,छोड़ो अपने सारे काम पहले चलों करें मतदान सरीखे नारों और हाथों में पकड़े तख्तियों के जरिये आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया। इसके बाद विद्यालय पर मतदाता जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य योगेश दुबे ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार हैं।जिनकी उम्र 18वर्ष हो चुकी है वह वोटर लिस्ट में अपना नाम जरुर डलवा लें। गोष्ठी को धर्मेंद्र पटेल,डा.आर.के.मलिक के अलावा साधुशरण दीक्षित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के विभागाध्यक्ष सुशील शुक्ल व बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सुधा विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक डा.अजय पांडेय, हैप्पी सिंह, अमित कुमार यादव,अजय यादव, मनोज कुमार,अर्चना दीक्षित, निरंजना त्रिपाठी,फरहत खुर्शीद आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।