नीट एग्जाम 2021 में गुरुकुल पाठशाला के छात्रों का जीत का जलवा कायम
गोरखपुर।
गोरखपुर के गोलघर स्थित गुरुकुल पाठशाला के छात्र पूर्वांचल में मेडिकल की तैयारी का पर्याय बना गुरुकुल पाठशाला विगत 7 वर्षों से सफलता के नित्य नए आयाम गढ़ का आ रहा है।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरुकुल पाठशाला ने अपनी उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है।संस्था के छात्र अभिनव मिश्रा 665 में से 1245 रैंक हासिल किया है और रैंक प्राप्त करके अपना और अपने परिवार के साथ ही गुरुकुल पाठशाला का भी मान बढ़ाया है।
सफलता के साथ इसी क्रम में संस्था के अन्य छात्र मोहम्मद अशरफ अंसारी रैंक 773, शुभम जयसवाल 758,चंदन सिंह 286, अब्दुल मन्नान अंसारी 866, आदित्य कसौधान 336, राजेश्वर निषाद 1086, निखिल भगवानी 1874, सुब्रत गोस्वामी 2019,विशाल 2049, साक्षी दुबे 716, हर्ष गुप्ता 2070, और अर्नव 3025, साक्षी गुप्ता 2459, रागिनी गुप्ता 3286, रागिनी पाठक 4117, आराध्या गुप्ता 4448, अंकित कुमार मद्धेशिया 4520, सागर सरकार 1632, वंश त्रिपाठी 1665, ने मनस्वी श्रीवास्तव, जागृति वर्मा, रितिका सिंह इत्यादि छात्रों ने सफलता करके अर्जित की है।
फिर श्रेष्ठता सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया है इस इस वर्ष नीट 2021 में 337 से अधिक छात्रों ने सफलता अर्जित की है। इस अवसर पर संस्था के निदेशक सूरी सर व एसकेआर सर एवं सर्वजीत वरुण सर ने सभी सफल छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है