गोरखपुर
गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय की छात्राओं को योग के बारे में किया गया जागरूक

गोरखपुर । राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 15 सैया नगर गोरखपुर के चिकित्सा एवं योग द्वारा 23 मई को गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय की छात्राऐं बाबा राघव दास सेवाश्रम कुष्ठ आश्रम गोरखपुर में भ्रमण पर आई थीं। जहाँ छात्राओं को आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश्वर गुप्ता ने विस्तार से वर्णन किया। साथ ही योग शिक्षक अभिषेक कुमार मिश्र द्वारा योग के बारे में तथा नाड़ी परीक्षण के साथ ही छात्राओं के तनाव के बारे में बताया कि किस प्रकार से कम तनाव से मुक्त रह सकते है।
इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से डॉ राजेश्वर गुप्ता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अभिषेक कुमार मिश्र योग प्रशिक्षक, विवेक यादव योग सहायक आदि के साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।