विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को जंगल व पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

महराजगंज/आज सोहगीबरवा जंगल सफारी के शुभारंभ कार्यक्रम में आज जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को जंगल व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
सबसे पहले महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज, आर.के. शनशाइन, पैरामाउंट एकेडमी के बच्चों द्वारा अपनी बेहतरीन प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को जंगल व पर्यावरण के मानव जीवन में महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा आदिवासी वेशभूषा में अतिथियों का स्वागत किया गया, जो सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज की छात्राओं ने पर्यवारण पर आधारित रंगोली को भी बनाया जिसका अवलोकन मंत्री जी सहित अन्य लोगों ने किया और रंगोली की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।