बंशबहादुर इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
तैयब अली चिश्ती

महराजगंज जनपद के तहसील निचलौल अंतर्गत बहुआर कला में स्थित बंश बहादुर इंटर कॉलेज बहुआर कला निचलौल महाराजगंज के होनहार छात्र- छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त कर कॉलेज के गुरुजनों के साथ-साथ अपने माता- पिता का नाम रौशन किया। बताते चलें कि हाई स्कूल में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले में कुमारी प्रिया चौहान 487/600 जिनका प्रतिशत 81.2%, और कु०काजल 482 /600 जिनका प्रतिशत 80.3%, और कु० शहनाज खातून 478/600 जिनका प्रतिशत 79.7%, है तो वही प्रीति गुप्ता 474/600 जिनका प्रतिशत 79%,और कु० नेहा यादव 469/600 78.2%, रहा तो वही इंटर में अपना दबदबा कायम करते हुए होनहार छात्र-छात्राएं अम्वालिका 386/500 जिनका प्रतिशत 77.2%, अंसितारा 383/500 जिनका प्रतिशत 76.6%, और आकांक्षा सिंह 380/500 जिनका प्रतिशत 76%, और निक्की मद्धेशिया 367/500 जिनका प्रतिशत 73.4%, है तो वही शिला हलवाई 359/500 जिनका प्रतिशत 71.8%, है
इस सफलता पर कालेज के प्रधानाचार्य ईश्वर शरण दास, मोहम्मद यूसुफ,अनिल राय,धर्मेंद्र पटेल,संजय कुमार,सहित समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
